DNA: `लव जिहाद` को प्रेम बताने वाले चंबा पर चुप क्यों ?
Jun 16, 2023, 23:32 PM IST
चंबा में एक हिंदू युवक 'मनोहर' को प्रेम की सजा उसके शरीर के 7 टुकड़ों में मिली है. मनोहर को मुस्लिम युवती से प्रेम हो गया. जिसके बाद मुस्लिम युवती के परिवार ने मनोहर को मार डाला. ये पहली बार था जब हिमाचल प्रदेश के किसी इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति है. गुस्साए लोगों ने आरोपी परिवार के घर जला दिए, पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई है.