DNA: राहुल गांधी की तारीफ क्यों कर रहे आतंकवादी?
Sep 12, 2024, 02:32 AM IST
DNA में अब बात राहुल गाँधी की खतरनाक राजनीति की..इस बात से किसी को कोई परेशानी नही हो सकती कि विपक्ष में रहकर वो सरकार को असहज करने वाले मुद्दों की बात करें...लेकिन क्या पॉलिटिकल नेरेटिव गढने में क्या ऐसी बातें कही जा सकती है जिसका सच्चाई से कोई संबंध ही ना है...तीन दिनों के लिए अमेरिका दौरे गए राहुल गांधी का कोई भी दिन विवादित संबोधनों के बगैर नहीं बीता।