DNA: सरकार क्यों कर रही है दारा शिकोह का `प्रमोशन`
Mar 28, 2023, 23:56 PM IST
भारत सरकार मुगल शासक शाहजहां के बड़े बेटे दारा शिकोह की कब्र की खोज कर रही है. औरंगजेब ने अपने बड़े भाई दारा शिकोह की हत्या कर दी थी और उसका सिर आगरा में अपने पिता शाहजहां को भेज दिया था. दारा शिकोह की कब्र दिल्ली की हुमायूं का मकबरा में मौजूद है.