DNA: म्यांमार फौज ने अपने लोगों पर क्यों बरसाए बम ?
Apr 12, 2023, 23:44 PM IST
म्यांमार की सेना ने अपने ही देश की जनता पर एयर स्ट्राइक की है. म्यांमार की सेना ने लड़ाकू विमानों से बम दागे है. सैन्य हेलिकॉप्टर से करीब 20 मिनट तक लोगों पर फायरिंग की गई है. म्यांमार सेना की इस एयर स्ट्राइक में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.