DNA: हिजाब पर फिर क्यों छिड़ा बवाल?
सोनम Jun 12, 2024, 02:58 AM IST कोलकाता के एक Private Law College में एक शिक्षिका ने अचानक हिजाब पहनकर आना शुरू कर दिया। पूछे जाने पर उसने इस्लामिक मान्यताओं का हवाला दिया। इस लॉ कॉलेज की प्रोफेसर संजीदा कादेर, पिछले काफी समय से कानून की पढ़ाई करने वाले बच्चों को पढ़ा रही हैं। इस दौरान वो एक professor की तरह Formal कपड़ों में विद्यार्थियों को पढ़ाने आती रहीं। लेकिन अचानक इस वर्ष रमज़ान के खत्म होने के बाद, वो हिजाब पहनकर कॉलेज आने लगीं थी। कॉलेज प्रशासन ने आपत्ति जताई तो उन्होंने इस्ताफा दे दिया।