DNA: Manipur में हिंसा की आग बुझती क्यों नहीं, गोलीबारी के बीच Ground Report
Aug 30, 2023, 23:40 PM IST
DNA: Manipur में कुकी और मैतई समुदाय के बीच हिंसा जारी है, मणिपुर में गोलीबारी में 170 लोगों की जान चली गई है। मणिपुर में खराब हालातों के बीच सरकार ने विधानसभा का एक दिन का सत्र आयोजित किया। बता दें कि ये सत्र संविधान की बाध्यता के कारण आयोजित किया गया। इस सत्र में Chandrayan-3 की सफलता पर बात हुई लेकिन Manipur violence पर कोई खास चर्चा नहीं हुई