Halal Products Ban: झूठा `हलाल` सर्टिफिकेट..`हराम` माना जाएगा?
Nov 21, 2023, 02:53 AM IST
यूपी में हलाल सर्टिफिकेट के खेल की शिकायत मिलते ही कार्रवाई की गई। जिसके तहत पूरे प्रदेश में हलाल सर्टिफाइड सामान को लेकर जगह जगह Raid भी की गई। अब सवाल ये है हलाल सर्टिफिकेट बांटने का लाभ इन कंपनियों को कैसे होता है? हलाल और हराम की लड़ाई अभी तक केवल मांसाहार को लेकर थी। लेकिन अब मामला मजहबी हो गया है। हलाल के नाम पर, लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।