DNA: 1 लाख के पार जाएगा सोना?
सोनम Fri, 21 Jun 2024-2:48 am,
दुनियाभर के केंद्रीय बैंक अपना गोल्ड रिजर्व बढ़ा रहे हैं. चीन भी ताबड़तोड़ सोने की खरीददारी कर रहा है. चौतरफा मांग की वजह से सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है. सोना 75 हजार रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है. जानकार मानते हैं कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत और बढ़ने वाली है. मुथूट फाइनेंस की रिपोर्ट के मुताबिक जिस तरह से सोने की कीमत बढ़ रही है, माना जा रहा है कि वर्ष 2029 तक सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर जाएगा.