DNA: क्या कांग्रेस लगा देगी आपकी `विरासत पर टैक्स` ?
सोनम Apr 25, 2024, 02:36 AM IST बीजेपी ने जनता के बीच में कांग्रेस की जो छवि बनाई थी, सैम प्रित्रोदा के बयान ने उस छवि को मजबूत किया। 'जनता का पैसा छीनने वाले' जिस आरोप को बीजेपी नेता नगरी-नगरी द्वारे-द्वारे सुना रहे थे, सैम पित्रोदा के बयान ने उसे और हवा दे दी। हालांकि सैम पित्रोदा ने मीडिया पर उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक कांग्रेस पार्टी का इस बयान से कोई लेना देना नहीं है। सैम पित्रोदा ने कहा था कि अमेरिका में किसी व्यक्ति के मरने के बाद उसकी संपत्ति का केवल 45 प्रतिशत हिस्सा उसके बच्चों को मिलता है, और 55 प्रतिशत हिस्सा टैक्स के तौर पर सरकार ले लेती है।