Halal Products Ban: `हलाल..` पर लगेगा बैन?
Nov 22, 2023, 03:05 AM IST
क्या Halal Certificate देने वाली कंपनियां, आतंकी संगठनो की फंडिंग कर रही हैं? इससे पहले योगी सरकार ने Halal Certificate वाले सामानों पर उत्तर प्रदेश में प्रतिबंध लगाया..अब Halal Certificate देने वाली संस्थाओँ के दफ्तरों पर छापेमारी की जा रही है । उत्तर प्रदेश खाद्य विभाग की टीमें..अलग-अलग शहरों में हलाल Certificate वाले Products को जब्त करने की कार्रवाई भी कर रही हैं...