Hamas Hezbollah: इजरायल से हमास की जंग लड़ेगा हिजबुल्लाह?
Nov 04, 2023, 02:49 AM IST
हमास के खिलाफ इजरायल के Action से अरब देश हमास के समर्थन में उतर आए हैं। साथ ही वो आतंकी संगठन भी हैं, जिनकी पहले से इजरायल के साथ दुश्मनी चल रही थी। इनमें लेबनान में सक्रिय आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह भी शामिल है। शुक्रवार को हिज्बुल्लाह का चीफ नसरुल्लाह हमास-इजरायल युद्ध के बाद पहली बार सामने आया. अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने Input दिये हैं कि Russia का Wagnor group हिजबुल्लाह को SA-22 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी कर सकता है।