DNA: कनाडा को बर्बाद कर देगा भारत?
Oct 26, 2023, 02:01 AM IST
भारत-कनाडा के रिश्ते काफी हद तक बिगड़ गए हैं. हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप ट्रूडो ने भारत पर लगाया था जिसके बाद भारत ने सख्ती दिखाई और मुंहतोड़ जवाब दिया. भारत FATF में कनाडा के खिलाफ कई सबूत पेश कर सकता है. माना जा रहा है Canada में खालिस्तानी आतंकी ही नहीं, बल्कि अन्य संगठनों के आतंकी भी मौजूद है। यानी कहीं ना कहीं Canada आतंकियों कि लिए Safe Haven बन गया है। और ये बात भारत लगातार दुनिया को बता रहा है.