DNA: UNSC में अमेरिका Absent...इजरायल Upset
सोनम Tue, 26 Mar 2024-10:58 pm,
पहली बार ऐसा हुआ है जब अमेरिका ने इस मुद्दे पर इजरायल को अकेला छोड़ दिया है. वो भी UNSC में..जंग के बीच पहली बार गाजा में युद्धविराम के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यानी UNSC में प्रस्ताव पारित हुआ है. UNSC की बैठक के दौरान 15 में से 14 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि अमेरिका ने वोटिंग से दूरी बना ली. यानि अमेरिका वोटिंग से ABSENT रहा. पहली बड़ी बात ये कि अमेरिका ने इस बार UNSC में अपना स्टैंड बदला है...इस बार उसने पिछले 3 बार की तरह अपने वीटो का इस्तेमाल नहीं किया. दूसरी बड़ी बात ये कि अमेरिका ने यूएन में इजरायल का साथ नहीं दिया..जो इजरायल के लिए बड़ा झटका है. क्योंकि इजरायल और अमेरिका की दोस्ती बहुत गहरी है.