DNA: Israel Hamas War -- रिहा हुए बंधकों की आपबीती आपको रुला देगी!
Nov 30, 2023, 02:05 AM IST
इजरायल-हमास के बीच युद्ध के 49वें दिन सीजफायर हुआ था। पहले हुए समझौते में 4 दिन के सीजफायर पर सहमति बनी थी, जिसे दो दिन आगे बढ़ाया गया। और आज सीजफायर का छठा दिन है। अच्छी बात ये कि इसके Positive Response भी मिले हैं और बंधकों को छोड़ने का सिलसिला जारी है। हमास ने सीजफायर के समझौते पर कायम रहते हुए, 7 अक्टूबर को बंधक बनाये लोगों को छोड़ा है। तो दूसरी तरफ कुछ विदेशी बंधकों को भी अलग से रिहा किया है। इजरायल ने भी अपना वादा निभाया, गाजा में हमले रोकने के साथ-साथ एक बंधक की रिहाई के बदले 3 फिलिस्तीनी कैदियों को जेल से रिहा कर दिया।