DNA: बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करते पैरेंट्स की `पोल-खोल`
सोनम Apr 12, 2024, 23:02 PM IST हम बच्चों की सुरक्षा के साथ हो रहे खिलवाड़ पर DNA टेस्ट करेंगे. महेंद्रगढ़ में एक स्कूल की लापरवाही ने 6 मासूमों की जान ले ली थी. जिसके बाद आज हमारी टीम ने देश के अलग अलग राज्यों में बच्चों की सुरक्षा पर एक reality check किया...हम अपनी पड़ताल में जानना चाहते थे कि स्कूलों पर तो सब सवाल उठाते हैं, लेकिन क्या माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर जागरूक है. आपको यकीन नहीं होगा, हर जगह हमें ऐसे अभिभावक मिले जो शिक्षा को तो जरूरी बताते है, लेकिन खुद अपने बच्चों की सुरक्षा को ताक पर रखते है...इसके हम आज आपको सबूत भी देंगे...इसलिए आज आप हमारा ये विश्लेषण जरूर देखिए.