DNA: मोदी मानेंगे ममता की ये डिमांड?
सोनम Jul 27, 2024, 02:40 AM IST बंगाल से CM ममता बनर्जी भी दिल्ली आ चुकी हैं। आप कहेंगे- इसमें नया क्या है ? तो ख़बर है कि - नीति आयोग की बैठक लिये आई हैं । आप कहेंगे- इसमें भी नया क्या है ? लेकिन हम कहें कि ममता बनर्जी PM मोदी से लड़ने के लिये आई हैं, तब आप ज़रूर पूछेंगे कि- किस बात पर ?.. अब ऐसा क्या हो गया ? ममता केंद्र की नीतियों के खिलाफ पीएम मोदी से बातचीत करने का मन बनाकर दिल्ली पहुंची हैं.