DNA: Bihar Political Crisis Update: लालटेन बुझाकर फिर कमल खिलाएंगे नीतीश?
सोनम Fri, 26 Jan 2024-11:48 pm,
बिहार में सियासी शतरंज की गोटियां तेज़ी के साथ मूव हो रही है. सूत्र कह रहे हैं कि नीतीश कुमार 28 जनवरी को इस्तीफा दे देंगे. इसका मतलब है कि आरजेडी और जेडीयू की राहें जुदा. अगर नीतीश इस्तीफा देते है तो ये INDI गठबंधन के लिए बड़ा सेटबैक होगा.