DNA: बनारस में पीएम मोदी को 10 लाख वोटों से मिलेगी जीत?
सोनम May 27, 2024, 22:44 PM IST 1 जून को चुनाव का अंतिम राउंड है। बनारस चुनाव के सातवें और आखिरी राउंड की सबसे हॉट सीट है। अबकी बार 10 लाख पार का ये टारगेट वाराणसी में बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी के लिये सेट किया है। हांलाकि ये नारा बीजेपी के किसी पोस्टर या बैनर पर नहीं दिखेगा, लेकिन काशी में ग्राउंड लेवल पर खूब चल रहा है। पर सवाल ये खड़ा होता है कि क्या ये टारगेट अचीव कैसे होगा?