DNA: अमेठी में राहुल की `हां` तो है ना?
सोनम May 03, 2024, 02:32 AM IST कल अमेठी-रायबरेली में नामांकन का आखिरी दिन है । लेकिन अभी तक कांग्रेस ने इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किये हैं । इसके पीछे कांग्रेस की रणनीति भी हो सकती है । लेकिन हर कोई पूछ रहा है कि क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी यहां से चुनाव लड़ेंगे ? कभी लगता है कि राहुल और प्रियंका अपनी राजनीतिक विरासत को कबूल करेंगे..कभी लगता है कि वो अपनी विरासत पर दावा छोड़ देंगे । लेकिन क्या होगा..ये कोई नहीं जानता । आज फिर कुछ संकेत मिले हैं जिनसे लगता है कि अमेठी से राहुल गांधी का मामला तो OK है, लेकिन रायबरेली से प्रियंका अब भी पहेली हैं। गांधी विरासत की इन सीटों पर हम आपको कांग्रेस की मनोदशा दिखाएंगे।