DNA: कन्याकुमारी से क्या खेल करेंगे मोदी?
सोनम May 31, 2024, 01:54 AM IST चुनाव प्रचार खत्म होते ही मोदी कन्याकुमारी पहुंच गये हैं और अगले 45 घंटों के लिये PM ना होकर नरेन्द्र हो गये हैं। प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से कन्याकुमारी पहुंचे तो सबसे पहले भगवती अम्मन मंदिर पहुंचे. ढाई महीने की चुनावी थकान के बाद ये एकांत मौन साधना उन्हें कितनी ऊर्जा देगी, इसके लिये 1 जून की शाम तक प्रतीक्षा करनी होगी। मोदी ने नरेंद्र होने के लिये कन्याकुमारी और उसमें भी विवेकानंद मेमोरियल को ही क्यों चुना?