Qatar Death Penalty: कतर में भारत की अग्निपरीक्षा?
Oct 29, 2023, 03:02 AM IST
कतर में 8 भारतीयों को वापस लाने की मुहिम को देश भर का समर्थन मिल रहा है. पाकिस्तान और कतर के टॉप सेना अधिकारी की बैठक की अब तक तीन तस्वीरें आई है। कतर में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी साजिश की आशंकाएं प्रबल होती जा रही हैं. इस सजा के पीछे क्या वजह है कतर सरकार ने भारत सरकार के साथ इसकी जानकारी साझा नहीं की है. कतर में 'रॉयल पार्डन' से रुकेगी फांसी?