DNA: योगी-मौर्य में सुलह कराएगा RSS?
सोनम Jul 20, 2024, 02:26 AM IST नई ख़बर है कि योगी वर्सेस मौर्य..और सरकार वर्सेस संगठन का माहौल खत्म कराने, और दोनों को जीत के नए ट्रैक पर लाने के लिये RSS सुपर एक्शन मोड में आ गया है। लखनऊ में कल और परसो RSS और यूपी BJP कोर कमेटी की बैठक होनी थी।..अभी तक यही प्लान था कि संघ यूपी बीजेपी के साथ 3 लेवल की मीटिंग करके उस खाई को पाटेगा जो CM योगी और डिप्टी CM केशव मौर्य के बीच विवाद की ख़बरों से बनी है। ..लेकिन अब प्लान बदला है। अब संघ वन-टू-वन मीटिंग करेगा.