DNA: बजट में होगा बड़ा फेरबदल?
सोनम Jul 23, 2024, 02:54 AM IST मोदी सरकार कल संसद में अपने तीसरे टर्म का पहला बजट लाने जा रही है। बतौर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण कल लगातार सातवां बजट पेश करेंगी। सरकार का बजट रुझान एक तरह से आर्थिक सर्वेक्षण में दिख जाता है, जो आज वित्त मंत्री ने संसद में पेश किया। पूरे देश की नज़र है कि बदले सियासी नतीजों के बाद क्या सरकार की आर्थिक नीतियों में कोई फेरबदल होगा?..क्या मोदी सरकार आर्थिक सुधार पर पहले की तरह कठोर फ़ैसले लेंगी या फिर गठबंधन की मजबूरी में कुछ नरम दिखेगी?