DNA: माफिया,शरिया और मुगल...पूर्वांचल का दंगल
सोनम May 29, 2024, 23:10 PM IST पूर्वांचल में दबदबा बनाने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मैदान में उतरे हुए थे। योगी ने देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया। और अपने खास अंदाज में उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को मुगलों पर घेर लिया. पूर्वांचल में आज सबसे Intresting प्रचार गाजीपुर का रहा. यहां से बीजेपी की तरफ से पारस नाथ राय और समाजवादी पार्टी से अफज़ाल अंसारी हैं। ये सीट मुख्यतौर पर बाहुबली नेता और अपराधी मुख्तार अंसारी के नाम से पहचानी जाती रही है।