DNA: डोवल के `सीक्रेट एजेंट` बनोगे क्या?
Oct 27, 2024, 02:28 AM IST
सेना को आतंक से निपटने के लिए नए योद्धा मिल रहे हैं...तो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने भी हाइब्रिड आतंक से निपटने का ठोस समाधान दे दिया है...अजीत डोवल ने सोशल मीडिया के जरिए चल रही एंटी इंडिया साजिशों पर अपनी फिक्र जाहिर की है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल ने सोशल मीडिया के इसी खतरे पर चिंता जाहिर की...एक प्रेस कांफ्रेंस में अजीत डोवल ने कहा कि गलत तथ्यों के आधार पर सोशल मीडिया पर नैरेटिव तैयार किए जाते हैं...ऐसे नैरेटिव का मकसद देश की छवि खराब करना होता है...देश के सुरक्षाबलों के बारे में फर्जी जानकारी फैलाना होता है...सोशल मीडिया के जरिए लोगों के अंदर देश के समाज और सिस्टम के प्रति नफरत फैलाने का भी काम किया जाता है...