DNA: संसद में बंट ही गया विपक्ष!
Wed, 04 Dec 2024-12:22 am,
हालिया विधानसभा चुनावों में विपक्ष बटा हुआ नजर आया, और बीजेपी की रणनीति ने सफलता पाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रसिद्ध नारा “बंटेंगे तो कटेंगे,” जो पहले बांगलादेश के संदर्भ में दिया गया था, अब भारतीय राजनीति में सही साबित हुआ। विपक्ष में बटवारा होने के कारण बीजेपी ने चुनावों में विजय प्राप्त की, और अब संसद में भी वही स्थिति दिखाई दे रही है, जहां विपक्ष मुद्धों पर एकजुट नहीं हो पा रहा है।