DNA: और शक्तिशाली हो गए योगी?
सोनम Jun 28, 2024, 03:18 AM IST संघ यूपी में हिन्दुत्व को मजबूत करने की कवायद शुरू कर चुका है..लोकसभा चुनाव के नतीजो ने बताया कि हिंदुत्व के एजेंडे में पिछड़ना ही यूपी में बीजेपी की हार का कारण बना । लेकिन अब संघ ने CM योगी के संग मिलकर यूपी में जातियों में बंटे हिंदुओं को जोड़ने का एक्शन प्लान तैयार किया है..दरअसल, लखनऊ में संघ की चार दिवसीय बैठक चल रही है । इसमें मुख्य तौर पर दो टॉपिक पर चर्चा हो रही है ।