DNA: नतीजों के बाद 1 लाख का इंतजार कर रही महिलाओं का क्या हाल?
सोनम Jun 06, 2024, 02:28 AM IST कांग्रेस की जीत में एक बड़ा योगदान उन गारंटियों का है..जो उसने महिलाओँ से किया था । चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने वादा किया था कि वो चुनाव जीती तो महिलाओँ के खाते में खटाखट एक लाख रुपये आ जाएंगे. आज लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर में महिलाओं की भीड़ लग गई..जो कांग्रेस का गारंटी कार्ड और एक लाख रुपये मिलने की उम्मीद लेकर पहुंची थीं.