DNA: 2024 में दुनिया की राजनीति बदल जाएगी !
सोनम Jan 01, 2024, 22:46 PM IST इस साल एक या दो देशों में नहीं बल्कि दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में चुनाव होने वाले है यानि इन 50 से ज्यादा देशों में जनता नई सरकार चुनेगी. इन देशों में भारत भी है. इसी साल भारत में लोकसभा चुनाव होने है जिसको लेकर देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. 2024 में दुनिया के 50 से ज्यादा देशों की जनता के जुबान पर ये ही सवाल रहेगा 'अबकी बार किसकी सरकार'?