DNA: योगी मंत्र से BJP जीतेगी महाराष्ट्र का रण!
Oct 23, 2024, 02:46 AM IST
महाराष्ट्र की राजनीति में योगी आदित्यनाथ की एंट्री मुंबई में पोस्टरों के ज़रिए हुई है। इन पोस्टरों में लिखा गया है “बंटेंगे तो कटेंगे” और योगी का संदेश “एक रहेंगे, नेक रहेंगे”। जानिए इन पोस्टरों का क्या सियासी मतलब है और कैसे ये मुंबई की राजनीति को प्रभावित कर रहे हैं। देखिए हमारी खास रिपोर्ट।