DNA: RISK नहीं लेना चाहते योगी?
सोनम Jul 25, 2024, 02:46 AM IST लोकसभा नतीजो के बाद बीजेपी पूरी ताक़त से यूपी में सरकार और संगठन की मरम्मत में लगी हुई है. CM योगी आदित्यनाथ ने आज बरेली रीज़न के बीजेपी विधायकों की बैठक ली। उन्हें जनता से कनेक्ट रहने को, उनकी शिकायतें सुलझाने को और पार्टी कार्यकर्ताओं की बात भी सुनने को कहा। यूपी में हार के कारणों पर 15 पन्नों की रिपोर्ट PM मोदी को पिछले दिनों दी जा चुकी है. CM योगी ने आज यूपी के कई IAS और PCS अफसरों के तबादले कर दिये.