DNA: योगी पास हो गए!
सोनम Sep 01, 2024, 02:24 AM IST यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आज लिखित एग्जाम का चरण समाप्त हो गया. ये दुनिया की सबसे बड़ी पुलिस परीक्षा भी रही....दुनिया की सबसे बड़ी पुलिस परीक्षा इसलिए क्योंकि इसमें 48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट शामिल हुए..उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कई बार कह चुके हैं कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा...उन्होंने बार बार कहा है कि नकल माफिया की जगह सिर्फ जेल में होगी...और इसका असर इस बार यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में दिखा है...जहां यूपी सरकार ने ऐसा फुलप्रूफ प्लान तैयार किया था कि नकलचियों की एक नहीं चली.