DNA: पेपर लीक पर योगी का `एक्शन प्लान`
सोनम Jun 22, 2024, 03:04 AM IST पेपर लीक घोटाले ने दिल्ली से पटना और गोधरा से लखनऊ तक देश के हर शहर-जिले को अपनी चपेट में ले लिया है । NEET पेपर लीक पर हमारे पास 72 पन्नों की काली डायरी है. ये पन्ने खुलेंगे तो सारे गुनहगार एक-एक कर निकलेंगे. पेपर लीक पर योगी का नया कानून आया है । योगी सरकार ने नई परीक्षा नीति बनाई है. उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षा देने वाले हर छात्र के लिए ये जरूरी जानकारी है.