DNA: मैनपुरी में डिंपल यादव के सामने बड़ी चुनौती
सोनम May 03, 2024, 02:40 AM IST राजनीतिक पंडितों के मुताबिक मैनपुरी के रोड शो में बुलडोजरों के जरिये बीजेपी ने ये मैसेज दिया कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह अपराधियों और माफियाओं का सफाया हुआ है । उसी तरह मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के अभेद किले को भी ध्वस्त करके कमल खिलेगा । मैनपुरी में 7 मई को मतदान हैं । ये सीट मुलायम परिवार का मजबूत किला है और इसलिए उत्तर प्रदेश की Hot Seat भी है । रोड शो में बुलडोजर और CM योगी का भाषण...दोनों से ये समझ में आ रहा था कि मैनपुरी में मुलायम परिवार के गढ़ पर कब्जा करने के लिए बीजेपी ने पूरा जोर लगाया हुआ है ।