DNA: योगी की `नई स्ट्राइक`
सोनम Jun 19, 2024, 03:45 AM IST देश में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अगर किसी सीएम की छवि इस वक्त सबसे मजबूत है, तो वो हैं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ. लखनऊ में अतिक्रमण पर बुलडोजर के बाद अब सीएम योगी ने वीआईपी कल्चर पर सबसे बड़ा प्रहार किया है. सीएम योगी के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हनक और ठसक की पहचान बन चुके हूटर और लाल बत्तियों को गाड़ी से उतार रही है. सीएम योगी ने इस आदेश का पालन सख्ती से करने कहा है तो अलग-अलग जिलों में यूपी के अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है.