DNA: ईरान युद्ध के बीच योगी की चेतावनी!
सोनम Oct 03, 2024, 02:20 AM IST ईरान ने इजरायल पर 180 से ज्यादा मिसाइल दाग दीं...दावा किया कि अधिकतर मिसाइल टारगेट पर लगी हैं...दूसरी तरफ इजरायल का कहना है कि ईरान के मिसाइल अटैक में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है...लेकिन इजरायल की तरफ से ये भी कहा गया है कि ईरान से बदला जरूर लिया जाएगा. उत्तर प्रदेश के अमेठी में आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के कमांडर नसरल्लाह की मौत पर एक जुलूस निकाला गया...इस जुलूस में सिर्फ पुरुष ही नहीं...महिलाएं और यहां तक कि बच्चे भी शामिल थे. आतंक का समर्थन किया तो योगी की पुलिस एक्टिव हो गई...एक्शन लिया गया और लब्बैक हिज्बुल्लाह चिल्लाने वाले पहुंच गए हवालात