DNA: योगी की हिन्दुओं को चेतावनी!
सोनम Aug 27, 2024, 00:36 AM IST बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे, नेक रहेंगे...उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है...लेकिन आखिर CM योगी ने ऐसा बयान क्यों दिया है ? क्या CM योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के कोर वोटर्स को मैसेज दिया है कि बंटना नहीं है ? क्या CM योगी लोकसभा चुनाव में बंटे अपने वोटबैंक को कहना चाह रहे हैं कि दोबारा ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए ? क्या CM योगी, यूपी में उपचुनाव से पहले विपक्ष के जातीय गणित को बिगाड़ने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं ?