DNA: अंजू ने बताया, देश में रहेंगी या पाकिस्तान लौटेंगी?
Dec 25, 2023, 22:54 PM IST
DNA: जब से अंजू पाकिस्तान से भारत आई है. तब से हर किसी के मन में ये सवाल है कि अंजू वापस क्यों आई है ? क्या वापस अंजू पाकिस्तान चली जाएगी ? अंजू को पाकिस्तान से भारत आए कई दिन हो गए है तब से ही सबके मन में ये सवाल उठ रहे हैं. लेकिन आज अंजू ने ZEE NEWS को इन सारे सवालों के जवाब दिए. पाकिस्तान से लौटने के बाद अंजू ने पहली बार इंटरव्यू दिया है. जिसमें अंजू ने हर उस राज़ से पर्दा उठाया है जो करोड़ों भारतीय जानना चाहते है. अब आप खुद सुनिये अंजू की जुबानी अंजू की कहानी.