DNA: आपके टीवी-फ्रिज..10 साल में होंगे `कबाड़`
Sep 13, 2023, 22:37 PM IST
हमारे देश में लोग, अपने पुरखों के सामान को भी संभालकर रखते हैं । आपमें से भी कई लोगों के पास अभी भी कोई टीवी, कोई रेडियो होगा, जो आपके पिताजी ने खरीदा होगा और खराब होने के बावजूद उसे आपने, संभालकर रखा होगा । हम भारतीय लोगों की मानसिकता है कि एक बार जो चीज हमने खरीदी, उसे तबतक इस्तेमाल करते हैं जबतक कि वो मरम्मत करने लायक ना रहे । लेकिन क्या आपको पता है कि एक नई Scrap Policy के तहत सरकार ने Mobile Phones, Laptop, Fridge, TV, AC समेत 134 Electronic Items की Expiry Date तय कर दी है ।