DNA: बांग्लादेश में जाकिर नाइक की एंट्री!
DNA: पिछले सात साल से मलेशिया में भगौड़े की जिंदगी जी रहे जाकिर नाइक ने बांग्लादेश में अपने पीस टीवी के प्रसारण को दोबारा शुरु करने की अनुमति मांगी है. खबर है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अब जल्द ही जाकिर नाइक के पीस टीवी के बांग्लादेश में प्रसारण को मंजूरी दे सकते हैं. जाकिर नाइक ने खुद ऐलान किया है कि अब कुछ दिनों या हफ्तों में बांग्ला पीस टीवी का प्रसारण शुरु हो जाएगा.