DNA: पंजाब में Zee News पर बैन क्यों ?
सोनम May 28, 2024, 23:46 PM IST पंजाब में Zee News को ब्लैक आउट कर दिया गया है. पंजाब में Zee News का प्रसारण रोकने के लिए ऑपरेटर्स पर दबाव बनाया गया है. लेकिन ये नहीं बताया गया है कि Zee News को बैन क्यों किया गया है ? क्या AAP सरकार..Zee News पर अपने पक्ष में खबरें ना दिखाए जाने से नाराज है ? पंजाब में अगर केजरीवाल का विरोध हो रहा है..तो उसे रिपोर्ट करना...Zee News का कर्तव्य भी है..और अधिकार भी