DNA: चीन को भूल जाइए...भारत से कैलाश दर्शन करिए
Oct 07, 2023, 12:42 PM IST
हिंदू धर्म ग्रंथों में कैलाश पर्वत को भगवान शिव का घर बताया गया है. कैलाश पर्वत का वर्णन शिवपुराण, मत्स्य पुराण, स्कंद पुराण में भी है....कैलाश पर्वत वो जगह है जो हिन्दुओं के लिए पूजनीय भी है और आस्था का सबसे बड़ा केंद्र भी. इसलिए शिव भक्त कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाते है. शिव भक्तों के लिए एक GOOD NEWS है....आने वाले समय में कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को चीन जाने की जरूरत नहीं होगी. और भारत में रहकर ही शिव भक्त अपने अराध्य के दर्शन कर पाएंगे.