DNA: नकली दवाओं के कारोबार पर विस्फोटक खुलासा
सोनम Jan 11, 2024, 23:46 PM IST नकली दवाओं के काले-कारोबार पर पुलिस और सरकारी एजेंसियों की छापेमारी की खबरें अकसर सुर्खियां बनती हैं । देश के लगभग हर राज्य में नकली दवाओँ की खेप पकड़े जाने की खबरों की Breaking News भी आपने देखी होंगी. Zee News संवाददाता अभिषेक कुमार और शिवांक मिश्रा को अपनी Research के दौरान जब भारत में नकली दवाओँ के Market का अंदाजा लगा तो उन्होंने नकली दवाओँ के कारोबारियों को बेनकाब करने का Mission शुरु किया...और फिर Zee News के खुफिया कैमरे पर नकली दवाओँ का पूरा Syndicate खुल गया