DNA: मध्यप्रदेश के मदरसों पर ज़ी न्यूज़ की RAID
सोनम Jul 06, 2024, 01:52 AM IST मध्यप्रदेश के ज्यादातर मदरसों में शुक्रवार की छुट्टी का प्रवाधान रहता है। और रविवार को पढ़ाई का दिन होता है। शिक्षा विभाग के नियमों के मुताबिक सभी शिक्षण संस्थानों में रविवार के दिन ही अवकाश होना चाहिए। लेकिन इस नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। सिर्फ यही नहीं हमने जब कुछ मदरसा संचालकों से बात की, तो हमें जवाब ये मिला कि चूंकि शुक्रवार, यानी जुमा के दिन नमाज का विशेष महत्व होता है, इसलिए इस दिन छुट्टी रखी जाएगी.