जाति पर RSS के सुरेश भैयाजी का बड़ा बयान
जाति भेद को लेकर संघ नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने बड़ा बयान दिया है। जाति भेद पर संघ नेता सुरेश भैयाजी जोशी की करारी चोट. सुरेश भैयाजी जोशी ने पूछा- क्या किसी जाति के हैं 12 ज्योतिर्लिंग. इसके साथ ही सुरेश भैयाजी बोले जब सब हिंदू शक्तिपीठों को मानते हैं अपना फिर कहां है भेद.