2 हजार के नोटों पर भ्रमित न हो...`एकबार में 20 हजार तक नोट बदल सकते है`
May 19, 2023, 23:18 PM IST
रिजर्व बैंक के अनुसार, 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन अब इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा. 23 मई से बैंक में बदले जा सकेंगे नोट. पूर्व DGM एके मट्टू ने बताया कि एकबार में 20 हजार तक के नोट आप बदलवा सकते है.