मुझे पायलट मत समझना...DK Shivakumar के शक्ति प्रदर्शन से `टेंशन` में आलाकमान
May 17, 2023, 18:28 PM IST
डीके शिवकुमार इस समय दिल्ली में कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक के जरिए वो आलाकमान के सामने शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्नाटक में अब भी मुख्यमंत्री का पेंच फंसा हुआ है.