Amit Shah: अमित शाह ने ममता बनर्जी पर बोला हमला
Nov 29, 2023, 20:51 PM IST
कोलकाता में अमित शाह की रैली के विरोध में ममता दीदी सहित पूरी पार्टी ने ब्लैक डे मनाया. 24 की चुनावी टक्कर का पहला ट्रेलर आज कोलकाता से आई इन दो तस्वीरों में दिख रहा है. अमित शाह ने तुष्टीकरण, चुनावी हिंसा, घुसपैठ सहित CAA का मुद्दा भी उठाया..और साफ कर दिया कि केंद्र सरकार हर हाल में बंगाल में CAA लागू करके रहेगी. कोलकाता में रैली को लेकर TMC और बीजेपी के बीच काफी तकरार हुई.. दरअसल ममता बनर्जी की सरकार ने इस रैली को अनुमति देने से इनकार कर दिया था... इसके बाद बीजेपी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, सिंगल बेंच ने रैली की अनुमति दे दी थी, इसके बाद राज्य सरकार ने बड़ी बेंच में फैसले के खिलाफ याचिका लगाई थी... जिसके बाद हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका खारिज कर दी...इसके विरोध में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने आज ब्लैक डे मनाया..और शाह ने कोलकाता में खड़े होकर हर मुद्दे पर टीएमसी को खूब सुनाया.