90 हजार करोड़ चुकाने के बाद क्या है Dr Subhash Chandra की नेटवर्थ? सुनिए उनका जवाब | Essel group
Jun 01, 2023, 15:39 PM IST
Essel group chairman Dr Subhash Chandra interview: ज़ी-सोनी मर्जर पर डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा ज़ी एंटरटेनमेंट-सोनी मर्जर में मेरा कोई बड़ा योगदान नहीं है. ज़ी एंटरटेनमेंट-सोनी पर मेरा कुछ बोलना ठीक नहीं रहेगा. इसके लिए कंपनी के CEO ज्यादा बेहतर बता पाएंगे. जितना मेरी जानकारी है ज़ी एंटरटेनमेंट-सोनी मर्जर जल्द पूरा होने की उम्मीद है.