Draupadi Murmu New Parliament Speech: `राम मंदिर का सपना सच हुआ`
Draupadi Murmu New Parliament Speech: आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए संसद में पहली बार संबोधन दिया है. द्रौपदी मुर्मू ने संबोधन में कहा राम मंदिर का सपना सच हुआ है. इसके आगे उन्होंने ये बताया कि विदेशी निवेश 3 गुना बढ़ा है.